Hero Electric New Electric Scooter : आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में Hero Electric का नाम तो सुना हो होगा। हीरो इलेक्टिक एक समय पर देश की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता थी लेकिन अभी पिछले कुछ समय से Ola Electric, Ather Energy और TVS iQube के चलते कंपनी की ग्रोथ कम हो गई और कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल भी कम हो गई है।
इसके अलावा हीरो इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर से FAME II सब्सिडी भी सरकार ने हटा दी थी जिससे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत्त बढ़ गई और सेल कम होने लगी। इसीको देखते हुए कंपनी ने हाल ही में अपने पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ नई अपडेट के साथ लॉन्च किये है और यह माना जा रहा है की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर FAME II सब्सिडी देखने को मिल सकती है जिससे कंपनी की ग्रोथ बढ़ने की संभावना है। चलिए हीरो इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Optima Cx 2.0 / Cx 5.0 और Hero NYX Cx 2.0 / Cx 5.0 के बारे में विस्तार से जाते है।
यह भी पढ़े : मानसून में ऐसे रखे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का ध्यान
हमें यह फॉलो करे :-
Table of Contents
Hero Electric New Electric Scooters
हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही के एक इवेंट में 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये है। कंपनी ने अपने पुराने और सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Optima और Hero NYX को कुछ अपग्रेड के साथ लॉन्च किये है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर और बैटरी को भारतीय कंपनी से लिया गया है जिस कारण यह माना जा रहा है की इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर FAME II सब्सिडी मिल सकती है।
अगर सरकार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर FAME II सब्सिडी के लिए मंजूरी देती है तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के दम पर कंपनी अपनी गिरती सेल को फिर से बढ़ा सकती है। कंपनी ने इवेंट में सब्सिडी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़े :- Top 3 High Speed Electric Scooter and Bike In India
ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के Hero Optima और Hero NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर के ही अपडेटेड मॉडल है जिसमे कुछ बदलाव किये गए है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में ही दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते है। हीरो इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Optima Cx2.0 / Cx5.0 और Hero NYX Cx2.0 / Cx5.0 है।
Hero Optima Cx2.0 & Cx5.0
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के Hero Optima का अपग्रेडेड मॉडल है देखने में और डिज़ाइन के मामले में ये स्कूटर पहले जैसा ही दिखता है जिसमे बैटरी और मोटर में बदलाव किये गए है। स्कूटर दो मॉडल Cx2.0 और Cx5.0 के साथ आता है और इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.9KW की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसके Cx2.0 में 2 kWh बैटरी पैक के साथ 89 किलोमीटर की रेंज मिलती है और Cx5.0 मॉडल में 3kWH का बैटरी पैक और 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये रेंज IDC रेंज है रियल वर्ल्ड में रेंज इससे कम ही मिलेंगे।
यह भी पढ़े :- Ola Electric Scooter लॉन्च हुए नए ऑप्शन के साथ, जाने पूरी डिटेल
Hero NYX Cx2.0 & Cx5.0
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero NYX का ही अपडेटेड मॉडल है जोकि विशेष तौर पर सामान लाने ले-जाने के लिए बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी मोटर और बैटरी को बदला गया है और भारतीय कंपनी की मोटर और बैटरी का उपयोग हुआ है। Hero NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी दो मॉडल का ऑप्शन मिलता है और दोनों ही मॉडल में 1.9kW BLDC मोटर का इस्तेमाल हुआ है। इस स्कूटर में भी Hero Optima Cx 2.0 और Cx 5.0 की ही तरह 2kWh और 3kWh बैटरी पैक के साथ 89 और 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
इन्हें भी पढ़ें –
- Simple One Electric Scooter Delivery Update
- BGauss C12 Electric Scooter
- Honda Electric Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर
- भारत के टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक रिक्शा 100 से 140 किलोमीटर रेंज
- New Hyundai Kona Electric With 490 Km Range And 2 Battery Option
हमारे टेलीग्राम, Whatsapp ग्रुप में जुड़ें:-
FAQs
नए Hero Optima Cx 2.0 और Cx 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है ?
Hero Optima Cx 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 kWh की बैटरी का इस्तेमाल हुए है जिससे इसमें 89 किलोमीटर की रेंज मिलती है और Cx 5.0 में 3 kWh बैटरी के साथ 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है ?
Hero की NYX Cx 2.0 और NYX Cx 5.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है ?
NYX Cx 2.0 में 2 kWh बैटरी के साथ 89 किलोमीटर की रेंज और Cx 5.0 में 3kWh बैटरी के साथ 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Conclusion
दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के पुराने स्कूटर Hero Optima और Hero NYX को नई बैटरी और मोटर के साथ लॉच किया गया है और भारतीय कंपनी की बैटरी और मोटर का इस्तेमाल हुआ है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है जिसमे 2kWh और 3kWh बैटरी पैक के साथ 89 और 113 किलोमीटर की रेंज मिलती है। ये दोनों बैटरी ऑप्शन Hero Optima Cx2.0 / Cx5.0 और Hero NYX Cx2.0 / Cx5.0 में मिलते है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के Cx 5.0 मॉडल में दो बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जिस कारण इन स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज नहीं मिलती है।
अगर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपग्रेड के बाद स्कूटर पर FAME II सब्सिडी मिलना स्टार्ट होती है तो कंपनी इन के दम पर अपनी सेल को बढ़ा सकती है। लेकिन इवेंट में इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]