Sticky Image

Bajaj CNG Bike : दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च करेगी बजाज, इस दिन बाजार में देगी दस्तक

Bajaj CNG Bike: ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है जिससे सभी की जिज्ञासायें और बढ गई है। बजाज आटो ने CNG Bike लांच करने की तैयारी कर ली है।

Bajaj CNG Bike Launch Date

देश और दुनिया में Electric Vehicles की मांग बढती जा रही है सभी बङी वाहन निर्माता कंपनियां Electric Vehicles लांच कर लोगों को आकर्षित कर रही हैं ऐसे में Bajaj ने CNG Bike लाने की तैयारी कर सभी को चौंका दिया है।

Advertisements
Bajaj CNG Bike
Bajaj CNG Bike Launch Date 18 June 2024, 100-125 CC Engine

इस खबर को खुद बजाज ऑटो के मैनेडिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने पुष्टि की है। Bajaj अपनी CNG मोटरसाइकिल को 2024 में 18 जून को लॉन्च करेगी। Bajaj ने भारत में Pulsar NS400Z मोस्ट अवेटेड बाइक भी पेश की है। वहीं कंपनी अब सीएनजी बाइक भी बनाने वाली है।

मात्र 70 हजार में घर ले जाईये ई-स्कूटर … Odyssey ने लांच किये Snap High Speed और E2 Low Speed Scooter

Bajaj CNG Bike Price

Bajaj के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने CNG Bike Launch करने की पुष्टि जरूर की है परंतु अभी इसके प्राइस के बारे में किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की है। Bajaj CNG Bike Price को पता तो 18 June 2024 के इसके लांच होेने के बाद ही पता चल सकेगा तब तक हमें प्रतीक्षा ही करनी होगी।

Okaya Ferrato Electric Bike Disruptor लांच हुई, जो चलेगी मात्र 25 पैसा प्रति किलोमीटर की लागत पर

Bajaj CNG Bike features

बाजज की सीएनजी बाइक को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे लगता है कि इसमें डुअल फ्यूल सिस्टम हो सकता है और इसके देखने से लगता है कि Bajaj CNG Bike में 100-125 सीसी का इंजन भी हो सकता है। इसकी टेस्टिंग के दौरान एक बाइक पर टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स देखे गए। वहीं मोनोशॉक लगे भी देखे गए। साथ ही बाइक में ड्रम ब्रेक और डिस्क सेट-अप भी देखा गया। इस बाइक में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिंगल-चैनल ABS या कॉम्बी-ब्रेकिंग भी है।

Ampere Nexus electric scooter लांच हुआ Rs 1.10 lakh की कीमत, 136 km range और 93 Kmph की Top Speed के साथ

Bajaj CNG Bike Launch Date

18 June 2024

Bajaj CNG Bike Price

Price Not Announced by the Company (मूल्य की कंपनी द्वारा अभी कोई घोषणा नहीं की गई है)

Bajaj CNG Bike features

100-125 सीसी का इंजन, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, मोनोशॉक, ड्रम ब्रेक और डिस्क सेट-अप, सिंगल-चैनल ABS या कॉम्बी-ब्रेकिंग

Advertisements

Leave a comment