ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एम्पीयर नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ampere Nexus electric scooter) लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये से शुरू होती है। चार रंग के साथ दो वेरिएंट – EX और ST में उपलब्ध है। सुविधाओं में 3 kWh एलएफपी बैटरी, 136 किमी रेंज और 4 किलोवाट पीक पावर शामिल हैं।
Table of Contents
Ampere Nexus Electric Scooter Price, colour
Greaves Electric Mobility ने Ampere Nexus Electric Scooter को 1.10 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के दो वैरियेंट हैं- EX और ST. ST Variant सबसे उंचा वैरिऐंट होगा जिसका मूल्य/कीमत 1.20 लाख रूपये एक्स शोरूम होगा। यह स्कूटर चार रंगो में उपलब्ध होगा – Zanskar Aqua, Indian Red, Lunar White, and Steel Grey.
Earth Energy Ev Glyde Plus Scooter,100 km फीचर्ड है काफी शानदार देखे यहां से पूरी जानकारी
Ampere Nexus electric scooter top speed, range, battery
Ampere Nexus electric scooter में 3 kWh की LFP (Lithium Iron Phosphate) बैटरी होगी और कंपनी ने क्लेम किया है कि इस स्कूटर की रेंज 136 किलोमीटर होगी यानि कि यह एक बार चार्ज करने पर 136 किलोमीटर तक चलेगा। Nexus Electric Scooter में 4 किलो वाट की मोटर होगी जो इसको 93 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगी। यह स्कूटर फुल चार्ज होने में 3 घंटे 22 मिनट लेगा जो कि कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में सबसे कम होगा।
Kinetic Green Zulu हुई लांच, रेंज 105 किलोमीटर से ज्यादा, टॉप स्पीड और अन्य फीचर यहां देखें
Ampere Nexus electric scooter Features
Ampere Nexus electric scooter में 12 इंच के Alloy Wheels दिये गये हैं। आगे के ब्रेक डिस्क ब्रेक हैं तो पीछे वाले ब्रेक ड्रम ब्रेक (नार्मल ब्रेक) दिये गये हैं। पूरा Electric Scooter LED Lights से लैस है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये LED Lights इस स्कूटर की क्लास में Brightest LED Lights हैं।
Hero Electric Splendor Bike: पेट्रोल का झंझट खत्म, यहां से जाने इस बाईंक के शानदार फीचर
Ampere Nexus के ST वैरिऐंट में 7 इंच की टच स्क्रीन TFT Display ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दी गई है जबकि इसके बेस वैरिऐंट EX में छोटी 6.2 इंच की LCD Display दी गई है। Ampere Nexus electric scooterl में चार मोड दिये गये हैं – Eco, City, Power और Limp Home. 93 Kmph की टॉप स्पीड है, इस स्कूटर को City Mode में 63 Kmph और Eco Mode में 42 Kmph की स्पीड तक चालाया जा सकता है।
हमें यहां पर फॉलो करें –
Ampere Nexus electric scooter Price
1.10 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत है इसके EX वेरिऐंट की और इसके सबसे ऊँचे वेरिऐंट ST वेरिऐंट की कीमत 1.20 लाख रूपये है।
Ampere Nexus electric scooter Top Speed
Nexus Electric Scooter की टॉप स्पीड 93 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
Ampere Nexus electric scooter range
136 KM per Single Charge
Ampere Nexus electric scooter battery power
3 kWh
Ampere Nexus electric scooter features
Ampere Nexus के ST वैरिऐंट में 7 इंच की टच स्क्रीन TFT Display ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जबकि इसके बेस वैरिऐंट EX में छोटी 6.2 इंच की LCD Display है। Ampere Nexus electric scooterl में चार मोड – Eco, City, Power और Limp Home. 93 Kmph की टॉप स्पीड, इस स्कूटर को City Mode में 63 Kmph और Eco Mode में 42 Kmph की स्पीड तक चालाया जा सकता है।