Sticky Image

आ गया क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल, 550Km से ज्यादा होगी रेंज: नेक्सन EV की बढ़ेगी मुश्किलें

Hyundai की क्रेटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। हाल ही में चेन्नई-बैंगलोर एक्सप्रेसवे पर क्रेटा के इलेक्टिक मॉडल को देखा गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है हमें क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पहले भी देखने को मिला था।

Advertisements

आपको बता दे की चेन्नई-बैंगलोर एक्सप्रेसवे पर क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल टेस्टिंग के दोहरान देखा गया, देखने से ही पता चलता है की ये कंपनी की क्रेटा का ही इलेक्ट्रिक मॉडल है। इन फोटोज में हम देख सकते है की इसमें सुन्दर ग्रे कलर किया गया है जोकि इसके ICE मॉडल में नहीं मिलता और इसका फ्रंट और रियर बम्पर इसकी बॉडी से थोड़ा अलग नजर आता है।

यह भी पढ़े : टाटा  ने उड़ाया MG Comet EV का मजाक बोला कार नहीं कार्टून है ये 

आपको बताते चले की हुंडई के लिए क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और हर महीने इसकी लगभग 15 हजार से भी ज्यादा यूनिट बिक रहे हैं और अब इलेक्ट्रिक मॉडल के आने के बाद इसकी सेल और भी बढ़ने वाली है। कंपनी इस समय क्रेटा इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग कर रही है और इससे 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

550Km से ज्यादा होगी रेंज

बाजार में Hyundai की दो इलेक्ट्रिक कार मौजूद है माना जा रहा है की क्रेटा इलेक्ट्रिक में कंपनी की कोना इलेक्ट्रिक जैसी पावर और रेंज देखने को मिल सकती है। कंपनी ने अधिकारिक तोर पर इस इलेक्ट्रिक कार की कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन माना जा रहा है की क्रेटा इलेक्ट्रिक में 55-60kWh बैटरी पैक देखने को मिल सकता है और रेंज की बात करे तो इसमें 550 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है।

नेक्सन EV की बढ़ेगी मुश्किलें

वर्तमान समय में देश की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन EV है लेकिन क्रेटा इलेक्ट्रिक के आने के बाद ये सीधा नेक्सॉन ev को टक्कर देने वाली है। क्रेटा देश में पहले से ही फेमस SUV में से एक है और उम्मीद है की इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी इतना ही ज्यादा पसंद किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कार को 2025 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :

Advertisements

Leave a comment