Sticky Image

टाटा की इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने 320 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुई Citroen E-C3 इलेक्ट्रिक कार | Citroen E-C3 Electric Car Launched With 320 KM Range | Citroen eC3 Electric Price, Range, Booking, Deliver Full Detail

Citroen eC3 Electric : बहुत ज्यादा इंतजार करवाने के बाद Citroen ने फाइनली अपनी इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी है। Citroen eC3 Electric को 11.50 लाख रुपये की स्टार्टिंग प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है और इस इलेक्ट्रिक कार को आप ऑनलाइन भी बुक करवा सकते है और इसकी Door-Step डिलीवर की जाएगी। कार को भारत में ही बनाया गया है इसे तिरुवल्लूर, तमिलनाडु की फैक्ट्री में ही बिल्ड किया गया है। 

हमसे यहाँ पर जुड़े –

Citroen eC3 Electric Detail

Citroen eC3 Electric कार 29.2 kWh के पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज होने पर ३०० किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है इसको ARAI-certified रेंज 320 किलोमीटर है। कार DC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके आगे के पहियों पर लगी मोटर 56 BHP की पावर और 143 Nm का टार्क उत्पन करती है। Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। 

Citroen eC3 Electric Design & Colors

देखने में ये इसके ICE वेरिएंट जैसी ही लगती है लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक कार के अनुसार कुछ बदलाव किये गए है जिसमे इसके स्ट्रिंगवहील में बदलाव किये गए है और 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है। इसके exterior में 13 कलर ऑप्शन के साथ कंपनी 47 अलग-अलग customization का भी ऑप्शन दे रही है। Citroen eC3 Electric में दो वेरिएंट मौजूद है (Live and Feel )।

Advertisements

Citroen eC3 Electric Features 

Citroen eC3 Electric में कई फीचर्स मिलते है जोकि ड्राइवर को उसके सफर में मदत करते है और सफर को आसान बनाते है। कार में 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसमे कार के सभी फीचर को एक्सेस किये जा सकता है और इसे Apple CarPlay और Android Auto एप्प के जरिये फ़ोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है। 

कंपनी बहुत ही जल्द अपना एप्प MY CITROËN CONNECT और C-BUDDY भी लॉन्च करने वाली है इससे इस कार के फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।  कार में आपको कुछ जरुरी फीचर्स भी मिलत है जैसे :- 

  • Driving behavior analysis
  • Emergency services call
  • Auto crash notification
  • Vehicle tracking
  • OTA software updates

 इसके आलावा कंपनी के एप्प, Apple CarPlay और Android Auto में भी कई फीचर्स मिलते है। 

Citroen eC3 Electric Price

Citroen eC3 Electric की शुरूआती कीमत 11.50 लाख रुपये है और इसके दूसरे वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत कुछ इस प्रकार है :- 

Live ₹ 11.50 लाख 
Feel ₹ 12.13 लाख 
Feel Vibe Pack₹ 12.28 लाख 
Feel Dual Tone Vibe Pack₹ 12.43 लाख 

इन्हें भी पढें –

Booking & Delivery

Citroen eC3 Electric को ऑनलाइन माध्यम से बुक किये जा सकते है जिससे कंपनी देश के ज्यादा से ज्यादा शहरों में इस इलेक्ट्रिक कार को पहुंचा पाएगी और रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Citroen eC3 Electric की Door-Step डिलीवर करने वाली है। इसके अलावा आप इसे कंपनी के शोरूम से भी खरीद पाएंगे। 

Battery & Vehicle Warranty 

कंपनी अपने इस शानदार इलेक्ट्रिक कार पर वारंटी भी शानदार दे रही है। Citroen eC3 electric की बैटरी पर आपको 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है। Citroen eC3 electric पर आपको 3 साल या 1,250,00 किलोमीटर की वारंटी मिलती है। 

हमसे यहाँ पर जुड़े –

FAQs 

Citroen eC3 Electric में रेंज कितनी मिलती है ?

Citroen eC3 Electric की ARAI-certified रेंज 307 किलोमीटर है। 

Citroen eC3 Electric की कीमत कितनी है ?

Citroen eC3 Electric की शुरूआती कीमत 11.50 लाख रूपये है। 

Citroen eC3 Electric कितने समय में चार्ज होती है?

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको AC चार्जिंग के साथ DC फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है। DC फ़ास्ट चार्जर से इसे 10 % से 80 % चार्ज होने में मात्र 57 मिनट का समय लगता है। 

Citroen eC3 Electric की टॉप स्पीड कितनी है ?

इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 6.8 सेकंड में ही 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक चली जाती है। 

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment