Battery Option in ola Electric Scooter- इलेक्ट्रिक को आज देश में कौन नहीं जानता, कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बाद से ही देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बनी हुई है। ओला इलेक्ट्रिक ने शुरुआत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किये थे और बाद में Ola A1 Air को एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के तोर पर लॉन्च किये गया था।
लेकिन अब कंपनी ने अपने सभी इलेक्टिक स्कूटर को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ भी लॉन्च कर दिया है। भविष अग्रवाल ने हाल ही के एक इवेंट में अपने इन शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया है।
हमसे यहाँ पर जुड़े –
Table of Contents
Ola Electric Scooter Battery Option
अभी तक कंपनी के तरफ से Ola S1 के दो बैटरी ऑप्शन देखने को मिलते है Ola S1 और Ola S1 Pro इसके अलावा कंपनी ने Ola S1 Air की घोषणा भी कर दी थी।
लेकिन अब Ola S1 और Ola S1 Air दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन-तीन बैटरी पैक के ऑप्शन मौजूद है।
अब ओला इलेक्ट्रिक के पास 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिनमे से आप अपनी जरुरत के मुताबिल खरीद सकते है।
इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलग-अलग क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमला हुआ है जिससे रेंज भी विभिन्न मिलती है।
अगर आप अपने जरुरत के मुताबिक सही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो आगे पढ़ते रहे।
Ola Electric Scooter Battery Option Detail
Ola S1 Air : S1 Air में अभी तक एक ही बैटरी ऑप्शन था लेकिन अब तीन बैटरी ऑप्शन मिलते है। इनमे 2kWh, 3kWh और 4kWh क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान मोटर का इस्तेमाल हुआ है।
Ola S1 & S1 Pro : पहले Ola S1 में केवल 3 kWh बैटरी का ही ऑप्शन था और S1 Pro में 4 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता था।
लेकिन अब कंपनी ने S1 में एक और बैटरी पैक का 2kWh का भी ऑप्शन दे दिया था। इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी सामान मोटर का इस्तेमाल हुआ है लेकिन टॉप स्पीड अलग-अलग मिलती है।
Latest EV Updates के लिये यहाँ फॉलो करें –
सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में अंतर और समानता
देखने में ये सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में केवल रेंज और टॉप स्पीड का ही अन्तर नजर आता है लेकिन वास्तव में इनमें काफी अंतर है। Ola S1 Air को विशेष तौर पर कम कीमत में ज्यादा रेंज के लिए बनाया गया है वही S1 में स्पीड ज्यादा दी गई है।
डिज़ाइन के मामले में S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर है क्योंकी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में S1 और S1 Pro के मुकाबले कई बदलाव किये गए है जैसे हंप हो हटाया गया , ड्यूल सस्पैंशन का इस्तेमाल और रियर ग्रीन को बदलना ये तीन बदलाव S1 Air के तीनो मॉडल को S1 और S1 Pro से अलग और बेहतर बनाते है।
इसके अलावा S1 Air एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर होते हुए भी इसमें Move OS 3 के सभी एडवांस फीचर्स दिए गए है।
S1 Air सभी मामले में S1 और S1 Pro से बेहतर है लेकिन इसमें हब मोटर का इस्तेमाल किये गया है जो कि मिड ड्राइव मोटर के मुकाबले अच्छी नहीं मानी जाती है।
कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे ?
जहाँ ज्यादा ऑप्शन होते है वहां पर फैसला कर पाना भी मुश्किल होता है लेकिन घबराइए नहीं हम आपको ये बहुत आसान भाषा में समझाएंगे :
- अगर आपको कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है तो आप अपने बजट के मुताबिक Ola S1 Air के तीनो मॉडल में से किसी भी इलेक्टिक स्कूटर को खरीद सकते है
- वही अगर आपको सबसे ज्यादा रेंज और टॉप स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए और बजट की कोई चिंता नहीं है तो आप Ola S1 Pro ही खरीदे।
- और अगर आप रफ्तार के शौकीन हैं और बजट कम है तो आप अपने बजट के मुताबिक Ola S1 के दोनों मॉडल (3kWh और 4kWh) में से किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं
आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी अपने Ola Electric Scooter खरीदने में सहायक होगी। इसके अलावा कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।
इसे भी पढें –
ओला ने लांच की 500 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार
भारत की पहली सोलर कार जो दौङेगी 3000 किमी. एक साल में वो भी फ्री में
FAQs 7
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड और रेंज कितनी है ?
Ola S1 Pro की टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 181 किलोमीटर की है।
Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?
Ola S1 में दो बैटरी मॉडल मौजूद है और इनमे 90 kmph और 95 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है ?
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन मॉडल देखने को मिलते है और इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
ज्यादा रेंज के लिए बजट में कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे ?
अगर आपका बजट एक लाख रूपये है और आप ज्यादा रेंज वाला बेहतरीन इलेक्टिक स्कूटर चाहते है तो आप Ola S1 Air का 3kWh बैटरी पैक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है इसमें 125 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
कम कीमत में सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कौनसा है ?
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर 2kWh बैटरी पैक के साथ कम कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत मात्र 84,999 रूपये है और इसमें 85 किलोमीटर की रेंज और कई एडवांस फीचर्स मिलते है जोकि दूसरे कंपनियों के महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी नहीं मिलते।
हमसे यहाँ पर जुङें और रोज पायें एक New EV की न्यूज –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]