MG Comet Electric Car: इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और कई पैट्रॉल और डीजल व्हीकल निर्माता भी अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रहे है। MG मोटर ने भी अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार की डिटेल रिवील कर दी है ये एक बजट इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमे प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन रेंज मिलने वाली है। इस इलेक्ट्रिक कार को इसी साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।
हमसे यहाँ पर जुड़े –
Table of Contents
MG Comet Electric Car Detail
MG की आने वाली नई Comet इलेक्ट्रिक कार में 20-25 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार में फुल चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज मिलेगी माना जा रहा है की ये रेंज iCAT certified रेंज हो सकती है। कार में सिंगल मोटर का इस्तेमाल होगा जो की फ्रंट व्हील से जुड़ी होगी और ये मोटर 50kW का मैक्सिमम आउटपुट उत्पन करेगी।
MG Comet में लगी बैटरी को Tata AutoComp से लिया जाएगा। कार को भारत में ही असम्ब्ले किये जाएगा और कंपनी इसमें ज्यादा से ज्यादा लोकल स्त्रोत का इस्तेमाल करेगी जिससे कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कॉस्ट कम से कम रख सके।
Range | ~300 किलोमटेर |
Battery Capacity | 20-25 kWh |
Motor Power | 50kW |
MG Comet Electric Car Design & Color
ये एक कॉम्पेक्ट साइज की इलेक्ट्रिक कार है जो देखने में कुछ-कुछ टाटा नेनो जैसे लगती है। कार के फ्रंट में फ्लैट डिज़ाइन और ड्यूल कलर का इस्तेमाल हुआ है। इंटीरियर में भी ड्यूल टोन कलर देखने को मिलते है। MG Comet इलेक्ट्रिक कार पांच कलर में मौजूद है :-
- सफ़ेद (White)
- नीला (Blue)
- हरा (Green)
- पीला (Yellow)
- गुलाबी (Pink)
MG Comet Electric Car Feature
MG मोटर इस इलेक्ट्रिक कार को एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बजाय एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के रूप में बाजार में लॉन्च करने वाली है, कार को टाटा नेनो की तरह एक सस्ते इलेक्ट्रिक कार के रूप में बाजार में नहीं उतारा जाएगा बल्कि इसे एक प्रीमियम और महंगी इलेक्ट्रिक कार के तोर पर लॉन्च किया जाएगा जिसकी कीमत बज रेंज में होगी। इसके लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में बहुत सारे फीचर दिए है जोकि इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार बनाती है।
कार में ड्यूल स्क्रीन इंस्टूमेंट क्लस्टर और इनफार्मेशन सेटअप दिया गया है इसमें 10.25 इंच की दो डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है। फीचर्स की बात करे तो इसमें कई एडवांस फीचर मिलते है जोकि ड्राइवर के लिए बहुत मदतगार साबित हो सकते है :-
- Apple CarPlay
- Android Auto
- Connected car tech
- Voice Control
इन फीचर के अलावा भी इसमें कई जरुरी फीचर्स मिलते है। क्योकि इस कार में Apple CarPlay और Android Auto का सपोर्ट मिलता है, तो आप Comet Electric Car को अपने फ़ोन से भी कनेक्ट कर सकते है और कार के कई फीचर्स को फ़ोन से कण्ट्रोल कर सकते है। इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है की कार में सनरूफ भी दी जा सकती है।
यहाँ भी पढ़े :-
- New 2023 Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
- February 2023 Electric Two Wheelers Sales in India Report
- Citroen eC3 Electric Price, Range, Booking, Deliver Full Detail
- Top 3 High Speed Electric Scooter and Bike In India
- 6 Battery Options In Ola Electric Scooter
Price & Deliver
कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बजट परन्तु प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है जिस कारण MG Comet Electric Car की एक्सशोरूम कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी। MG Comet Electric Car को इसी साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
Tata से होगी टक्कर
बाजार में अभी के लिए बजट सेगमेंट में केवल टाटा मोटर का ही राज है, टाटा मोटर की Tata Tiago EV, MG Comet से भी कम कीमत में आती है जोकि अभी तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। बाजार में MG Comet से भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार मौजूद है लेकिन अब ये देखने दिलचस्प होगी की क्या MG Comet टाटा की सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को टक्कर दे पाएगी की नहीं।
आपकी इस बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके बताया और आप हमसे सोशल मीडिया पर जरूर जुड़ें :-
FAQs
MG Comet इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी है ?
MG Comet इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रूपये होगी।
MG Comet इलेक्ट्रिक कार की रेंज कितनी है ?
MG Comet इलेक्ट्रिक कार में 20-25 kWh क्षमता वाली मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा और इसे फुल चार्ज करने पर ये लगभग 300 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी है।
MG Comet Electric Car कब लॉन्च होगी ?
इस इलेक्ट्रिक कार को इसी साल भारत में लॉन्च किये जाएगा।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]