हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Eddy, Hero Eddy Price, Hero Eddy Specifications, Hero Eddy Electric Scooter)
हीरो इलेक्ट्रिक Hero Eddy Electric Scooter लांच करने वाला है जो कि छोटी दूरी पर यात्रा हेतु उपयोगी होगा । कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर छोटी दूरी जैसे पास की कॉफी शॉप, स्टोर्स तक जाने के लिये उपयोगी होगा ।
अब ELECTRIC PARIVAHAN टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, यहां सब्सक्राइब करें –
Hero Eddy Electric Scooter में किसी प्रकार के गियर नहीं होंगे और इसको चलाने के लिये किसी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी । आइये जानते हैं इसके मूल्य और इसके फीचर्स के बारे में –
Table of Contents
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस (Hero Eddy Price)
नये Hero Eddy Electric Scooter का प्राइस मात्र 72,000 रूपये (एक्स शोरूम) होगा । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर येलो (पीला) और लाइट ब्लू (हल्का नीला) दो कलर में उपलब्ध होगा । कंपनी ने अभी अपनी वेबसाइट पर इस स्कूटर को लिस्ट नहीं किया है । यह भी पढें – KTM Electric Bike Price, Range, Launch date, specifications in Hindi
हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन (Hero Eddy Specifications)
हाँलांकि Hero Electric ने Hero Eddy Electric Scooter की टॉप स्पीड का कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जब इसके लिये किसी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी तो यह स्पष्ट है कि इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा से कम होगी ।
Price | Rs. 72,000 (Ex-Showroom) |
Top Speed | 25 Kmph |
Range | 85 Km per Single Charge |
Charging Time | 4 to 5 hours |
Battery Capacity | 51.2V/30Ah |
Tyre Size | 90/90-12 |
Registration required | No |
Cruise Control | No |
Motor Power | 250 W BLDC Watt |
Reverse Mode | Yes |
इसके अलावा में Hero Eddy में फाइंड माई बाईक, ई-लॉक, फॉलो मी हैडलैम्प और रिवर्स मोड जैसे फीचर मौजूद होंगे ।
आगामी उत्पाद पर टिप्पणी करते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी, नवीन मुंजाल ने कहा, “हम हीरो में अपने आगामी उत्पाद हीरो एडी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं, जिसमें स्मार्ट फीचर्स और स्टाइलिश लुक को मिलाकर ऑन-रोड उपस्थिति होगी। स्कूटर को परेशानी मुक्त सवारी अनुभव के साथ मिलकर कार्बन-मुक्त भविष्य की दिशा में योगदान करने के लिए व्यक्ति के सचेत प्रयासों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हमें विश्वास है कि हीरो एडी आराम और आवश्यकता की पेशकश करते हुए एक आदर्श वैकल्पिक गतिशीलता विकल्प बनाएगा।
जनवरी 2022 में हीरो इलेक्ट्रिक बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड रहा । कंपनी ने जनवरी महीने में 7763 यूनिट बेचे । यदि जनवरी 2021 की तुलना करें तो कंपनी ने जनवरी 2021 में केवल 1680 यूनिट ही बेची थी ।
अन्य पढें –
- New E Ashwa Electric Scooter & three Wheelers प्राइस, स्पेसिफिकेशन
- GT Force Electric Scooters and bike प्राइस, स्पेसिफिकेशन
- One moto electric scooter electa प्राइस, रेंज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
FAQ Hero Eddy
Q. Hero Eddy का प्राइस क्या होगा ?
उत्तर – 72,000 रूपये
Q. Hero Eddy की टॉप स्पीड क्या होगी ?
उत्तर – हालांकि कंपनी की ओर से टॉप स्पीड का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन चूंकि इसको चलाने के लिये लाइसेंस की जूरूरत नहीं होगी तो इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph होगी ।
Q. क्या Hero Eddy को चलाने के लिये लाइसेंस चाहिये ?
उत्तर – नहीं, Hero Eddy का पंजीकरण नहीं होगा और इसको चलाने के लिये लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी ।
Q. Hero Eddy Electric Scooter की रेंज क्या है ?
उत्तर – 85 किमी. प्रति सिंगल चार्ज
हमें यहां पर follow करें –
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]