Tata Punch EV : टाटा मोटर्स भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने वाली कंपनी बन चूंकि हैं ,टाटा मोटर ने सबसे पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार Nexon EV को लॉन्च किये जो की इस सेगमेंट की सबसे डिमांडिंग इलेक्ट्रिक कार रही हैं फ़िर उसके बाद टिगोर और टियागो को पेश किया जोकि बजट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक करें है।
अब टाटा मोटर्स अपनी एक और नई और दमदार इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV को पेश करने वाली है । रिपोर्ट की माने तो ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने वाली है इसमें आपको एक दमदार फीचर्स के साथ अच्छा रेंज भी देखने को मिलने वाली हैं।
हमें यह फॉलो करे :–
Table of Contents
Tata Punch EV क्या है
टाटा पंच ईवी की बात करें तो ये भारत की पहली माइक्रो-एसयूवी कार बन सकती हैं ये कार ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित है, ALFA प्लेटफार्म इलेक्ट्रिक बॉडी टाइप और इंजनों दोनों के लिए अनुकूल हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर Altroz हैचबैक का भी निर्माण किया गया था।
इसमें आपको Ziptron टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती हैं साथ ही Tata Punch EV में आपको दो तरह की बैटरी पैक देखने को मिलने वाली है ।
यह भी पढ़े : 3 घंटे चार्जर से मिलेगी 120 किलोमीटर की रेंज
Tata Punch EV बैटरी और रेंज –
टाटा पंच इवी की बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 25.58kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलने वाली है जिसे फूल चार्ज करने के बाद आप आराम से 300Km -350Km रेंज तक कि यात्रा कर सकते हैं।
टॉप स्पीड की बात करें तो आप इस कार को 85/kmph की स्पीड के साथ चला सकते हैं साथ ही इसमें Max. Power 57 bhp (3,000rpm) और Max. Torque 110 Nm (3,500 rpm) देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़े : भारत में आये Gogoro के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
Tata Punch EV Dimensions:
टाटा की पंच इवी में आपको कुछ इस तरह के Dimensions देखने को मिल सकते हैं जो निम्न हैं:-
- Length:- 3,840 mm
- Width:- 1,900 mm
- Height:- 1,880 mm
- Wheelbase:- 2,445 mm
- Ground Clearance:- 180 mm
- Kerb Weight:- 990 kg
- Wheel Size :-15 inch
यह भी पढ़े : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आये ये दो नए फीचर्स
टाटा पंच इवी फीचर
टाटा पंच इवी फ़ीचर की बात करें तो इसमें आपको कुछ इस तरह के फीचर देखने को मिलने वाले है
- Wireless charger
- LED DRLs with Projector headlamps
- Driving modes
- Push start/stop button
- Automatic climate control
- Cruise Control
- Dual-front Air-bags
- Child safety locks
- Safe exit assist
- Height adjustable driver seat
ये सब फीचर्स आपको पंच ईवी में देखने को मिलने वाले हैं..
यह भी पढ़े : टाटा मोटर की सभी इलेक्ट्रिक कारें | Tata Motors Electric Cars
टाटा पंच ईवी की कीमत क्या है
Tata Punch EV को एक्स शोरूम प्राइस 8 से 10 लाख बताया जा रहा है इसे सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी माना जा रहा है। अभी तक टाटा मोटर की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV है।
FAQ
टाटा पंच ईवी की लॉन्च तिथि कब है?
रिपोर्ट की माने तो इसे 2023 के मिड लॉन्च किया जाएगा।
क्या टाटा पंच ईवी में सनरूफ मिलता है ?
नहीं इसमें आपको सनरूप नहीं देखने को मिलता है।
निष्कर्ष
अभी हमने आपको Tata Punch EV के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। ये इलेक्ट्रिक कार अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने वाली है जोकि बेहतरीन रेंज और टॉप स्पीड के साथ आती है।
आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा ,अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें । इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो करना न भूलें अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो उसे कमेंट करें।
यह भी पढ़े :
- Kinetic Green Zing HSS इलेक्ट्रिक स्कूटर
- Taiwan-based Gogoro homologates two electric scooters in India
- Two New Features In Ola Electric Scooter
- टाटा मोटर की सभी इलेक्ट्रिक कारें | Tata Motors Electric Cars
- इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]