यामाहा ने एक ऐसा शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसे आप बैटरी के साथ-साथ पैट्रॉल से भी चला सकते है जी हाँ दोस्तों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बैटरी और मोटर के अलावा पैट्रॉल इंजन भी मिलता है जोकि इसे एक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है। Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लोगो के लिए बेहतरीन स्कूटर बन सकता है जोकि पहली बार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद रहे है या फिर इलेक्ट्रिक वाहनों पर अभी ज्यादा भरोसा नहीं करते, क्योकि इसमें आपको पैट्रॉल का भी ऑप्शन मिल जाता है।
हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल : ये वो व्हीकल होते है जिसमे इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के अलावा इंजन का भी इस्तेमाल किये जाता है। ये व्हीकल दो अलग अलग एनर्जी से चल सकते है। अभी तक हमें कार में कई हाइब्रिड व्हीकल के ऑप्शन मिलते थे लेकिन अब यामाहा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी हाइब्रिड का ऑप्शन दे दिया है।
हमसे यहाँ पर जुड़े –
Table of Contents
New 2023 Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 125cc का इंजन मिलता है और इसकी मोटर 8bhp का आउटपुट और 10.3Nm का पीक टार्क उत्पन करती है। इसके इंजन में सिंगल सिलंडर का इस्तेमाल हुआ है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे सकता है क्योंकी अभी भी कस्टमर पैट्रॉल व्हीकल पर ज्यादा भरोसा करते है।
New 2023 Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Design
देखने में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर नार्मल स्कूटर की तरह ही दिखता है जिसमे हाइब्रिड व्हीकल के अनुसार कुछ बदलाब किये गए है। स्कूटर का ड्यूल टोन कलर इसे स्ट्य्लेश लुक देते है इसके अलावा इसमें गोल्डन कलर की टचिंग भी की गई है जोकि देखने में काफी शानदार लगती है इसके गोल्डन एलाय व्हील भी इसको अमेजिंग लुक देते है।
स्कूटर में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलती है और आपको बता दे की स्कूटर के अलग अलग कलर की कीमत भी अलग है
- Cyan Blue
- Dark Matte Blue
- Vivid Red
- Yellow Cocktail
- Metallic Black
- Cool Blue Metallic
- Dark Matte Blue
New 2023 Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Features
देखने में ये स्कूटर भलेही एक नार्मल स्कूटर जैसा लगता है लेकिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई जरुरी फीचर दिए है लेकिन इनमे से कुछ फीचर्स स्कूटर के डिस्क ब्रेक मॉडल में ही मिलते है। इस स्कूटर को आप ब्लूटूथ की शाहयता से कंपनी ने एप्प से कनेक्ट कर सकते है और इस एप्प में आपको कई फीचर्स मिलते है जैसे :- लास्ट पार्किंग लोकेशन, मॉलफक्शन नोटिफेक्शन , रीव्स डैशबोर्ड, राइडर रैंकिंग और भी बहुत कुछ। इसके अलावा स्कूटर में ऑटो स्टॉप/स्टार्ट का फीचर भी मिलता है। इसमें साइड स्टैंड सेंसर और CBS ब्रैकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
- LED लाइट्स
- Telescopic front forks
- 10-inch rear alloy
- 12-inch front alloy
- Tubeless tyres
- 5.2-litre fuel tank
- Disk/Drum Brake
2023 Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Price
2023 Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 78,600 रुपये है और ये 91,030 रुपये तक जाती है। स्कूटर के अलग-अलग कलर और मॉडल की प्राइसिंग भी अलग है। इन स्कूटर के सभी मॉडल और कलर की प्राइस कुछ इस प्रकार है :-
Fascino Disc (Dark Matte Blue Special) | Rs 91,030 |
Fascino Disc (Vivid Red Special and Matte Black Special) | Rs 90,230 |
Fascino Disc (Cool Blue Metallic and Dark Matte Blue) | Rs 89,230 |
Fascino Disc (Vivid Red, Yellow Cocktail, Cyan Blue, and Metallic Black) | Rs 88,230 |
Fascino Drum (Cool Blue Metallic and Dark Matte Blue) | Rs 79,600 |
Fascino Drum (Vivid Red, Yellow Cocktail, Cyan Blue, and Metallic Black) | Rs 78,600 |
इन्हें भी पढ़ें–
भारतीय बाजार में 3 सबसे ज्यादा स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक
एक मोबाइल की कीमत में खरीद लोगे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
हमसे यहाँ पर जुड़े –
FAQs .
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है ?u003c/strongu003e
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Design इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 78,600 रूपये है और इसके हायर मॉडल की कीमत 91,030 रूपये है।
u003cstrongu003eYamaha Fascino 125 Fi Hybrid की बुकिंग कैसे करवाए?u003c/strongu003e
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर की जा सकती है। वेबसाइट में आपको स्कूटर के मॉडल और कलर का ऑप्शन मिल जाता है और लोकेशन के अनुसार कीमत भी देखने को मिलती है।
u003cstrongu003eहाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर किसे कहते है ?u003c/strongu003e
जिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से ज्यादा पावर स्त्रोत का प्रयोग होता जैसे बैटरी और पैट्रॉल , उन्हें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर कहते है।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]