Sticky Image

VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम, Ather को मिल रही कड़ी टक्कर

हीरो मोटोकॉर्प की ईवी कंपनी VIDA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 25 हजार रूपये तक कम हो गई है ऐसा होने के बाद अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कीमत में आने वाला सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है और Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने वाला है।

हमें यहाँ फॉलो करे :

कुछ समय पहले विदा ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 Pro और VIDA V1 Plus लॉन्च किये थे जो की कंपनी की तरफ से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर थे। Pro वेरिएंट की कीमत 1.64 लाख और Plus वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रूपये थी। कंपनी ने शुरआत में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लगभग 160 किलोमीटर तक बताई थी लेकिन डिलीवरी के बाद ग्राहकों को पता चल की इसमें केवल 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

यह भी पढ़े : Kabira Mobility KM 3000

ऐसा होने के बाद कंपनी ने अपनी गलती मानी और स्कूटर की सही रेंज बताई जोकि 95 और 85 किलोमीटर प्रति फुल चार्ज है। स्कूटर की सही कीमत पता चलने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं रहे और ग्राहकों द्वारा ना पसंद किये जाने लगा।

लेकिन अभी कंपनी ने अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 25,000 रुपये तक कम कर दी है और अब VIDA V1 Pro की कीमत 20 हजार कम होकर 1.40 लाख रुपये हो गई है और Plus वेरिएंट की कीमत 25 हजार कम होकर 1.20 लाख रूपये हो गई है।

यह भी पढ़े : Ola Electric ईवी चार्जर खरीदने वाले ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये वापस करेगी

दिल्ली में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और भी कम हो जाती है। दिल्ली में V1 Pro की कीमत ₹1,19,900 और V1 Plus की कीमत ₹1,02,900 है। आपके के शहर में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

Advertisements
VIDA V1 Pro & Plus electric scooter price down

VIDA V1 Pro & Plus

V1 ProV1 Plus
Price₹1,39,900₹1,19,900
Range95 km85 km
Top Speed80 kmph80 kmph
Acceleration (0-40 kmph)3.2 sec3.4 sec

Ather को मिलेगी कड़ी टक्कर

पहले विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ज्यादा होने के कारण ये किफायती इलेक्टिक स्कूटर नहीं थे लेकिन अब इनकी कीमत कम होने के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में आ गए है और इनकी कीमत भी लगभग Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारबार हो गई है तो अब विदा के स्कूटर एथेर के स्कूटर को कड़ी टक्कर देने वाली है।

इसके अलावा कंपनी के Plus वेरिएंट की कीमत Ola S1 की कीमत के बराबर हो गई है और इसमें रेंज भी बेहतरीन मिलती है तो इससे ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी टक्कर दे सकता है।

हमें यहाँ फॉलो करे :

यह भी पढ़े :

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment