Sticky Image

आखरी कार Tesla को भी आना पड़ा भारत, मात्र 20 लाख से स्टार्ट होगी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की कीमत : Tesla Factory In India

Tesla Factory In India : एलोन मस्क द्वारा बार-बार मना करने के बाद आखिर कार अब Tesla भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार की फक्ट्री बनाने की राह में है। हमने पहले भी रिपोर्ट किया था की टेस्ला की टीम भारत मे अपनी फैक्ट्री बनाने के इरादे से सरकार से बात कर रही है और हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका दोहरेमें टेस्ला के CEO ने प्रधान मंत्री के मीटिंग की और मीटिंग में कंपनी ने कन्फर्म किया की टेस्ला जल्द ही अपनी फैक्ट्री भारत में भी बनाने वाली है।

टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है और पूरी दुनिया में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन भारत सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स के कारण टेस्ला के लिए भारत में इम्पोर्ट करके कार बेचना मुश्किल हो गया था क्यों की सरकार ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार पर 100% टैक्स लगाया हुआ था जिस कारण टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में नार्मल कीमत से डबल हो जाती है।

इसे देखते हुए पहले तो टेस्ला ने अपने कारों को भारत में बेचने से मना कर दिया था और टेस्ला की CEO एलोन मस्क ने कहा था की “जिस देश में हमें हमारी कार बेचने नहीं दी जा रही है उस देश में हम अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाएगें भी नहीं।” दरअसल सरकार का कहना था की अगर टेस्ला को अपनी कार भारत में बेचनी है तो इसे भारत में ही बनाना होगा।

Advertisements

पहले Elon Musk द्वारा मना किये जाने के बाद अब कुछ समय पहले टेस्ला ने भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट और यहाँ के ग्रोइंग मार्केट को देखते हुए भारत में भी टेस्ला की फैक्ट्री बनाने का फैसला लिए। इसके अलावा इस कदम से टेस्ला चीन पर अपनी निर्भरता कम करेगा क्योकि इस समय टेस्ला की कारों का एक बड़ा हिच्छा चीन में बनता है।

टेस्ला की फैक्ट्री की बात करे तो भारत में बनने वाली टेस्ला की इस फैक्ट्री की क्षमता 5 लाख इलेक्ट्रिक कार प्रति वर्ष होगी (यानि की इस फैक्ट्री से हर साल 5 लाख इलेक्ट्रिक कारों को बनाया जाएगा ) और भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख से स्टार्ट होगी। इसके अलावा टेस्ला भारत में बनी इलेक्ट्रिक कारों की एक्सपोर्ट करके दूसरे देशों में भी बेचने वाली है।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment