Sticky Image

Tesla को भारत में कारोबार जमाने के लिए Apple  की करनी  होगी नकल , जानिए क्या हैं इसके मायने?

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने हाल ही में भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने की घोषणा की है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क चाहते हैं कि इस फैक्ट्री में भारत में कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाई जाए। यह कार भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बेची जाएगी।

लेकिन टेस्ला को भारत में फैक्ट्री लगाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि टेस्ला फिलहाल अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी, मोटर आदि जरूरी पार्ट्स चीन से आयात कर रही है। लेकिन इस समय भारत और चीन के बीच राजनीतिक तनाव बना हुआ है। ऐसे में चीन से पार्ट्स मंगाना मुश्किल हो सकता है.

Advertisements

टेस्ला चाहती है कि भारत सरकार उसे विशेष अनुमति दे कि वह चीन से पार्ट्स आयात कर सके। लेकिन भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि टेस्ला को किसी भारतीय कंपनी के साथ मिलकर काम करना होगा। इससे टेस्ला को अपनी आपूर्ति श्रृंखला को चीन से हटाकर भारत में लाने में परेशानी होगी।

Ather 450X V/S Ola S1 air: जानिए कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके लिए बेस्ट

दूसरी समस्या यह है कि भारत में अभी इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी सेल और अन्य अहम पार्ट्स बनाने वाली पर्याप्त कंपनियां नहीं हैं। टेस्ला को या तो भारत में ऐसी कंपनियों को स्थापित करना होगा या फिर चीन पर निर्भर रहना होगा।

टेस्ला को पता है कि उत्पादन लागत कम करने और बाजार का विस्तार करने के लिए भारत में फैक्ट्री स्थापित करना जरूरी है। लेकिन भारत-चीन तनाव और सरकार की नीतियां इसमें रुकावट पैदा कर सकती हैं. आने वाले समय में यह देखना होगा कि टेस्ला इन चुनौतियों से कैसे निपटती है और भारत में अपना उत्पादन कितनी सफलतापूर्वक शुरू कर पाती है।

Advertisements

Leave a comment