टाटा मोटर्स ने अपनी Nexon EV Max इलेक्ट्रिक SUV को भारत के पडोसी देश नेपाल में भी लॉन्च कर दिया है। टाटा मोटर की तरफ से नेपाल में ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी कंपनी पहले Nexon EV और Tigor EV को नेपाल में लॉन्च कर चुकी है और दोनों ही इलेक्ट्रिक कार नेपाल में सेल की जा रही है।
लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो करे :
नेपाल में लॉन्च हुई Nexon EV Max भारतीय वेरिएंट के सामान ही है और नेपाल में इसके 7.2 kW वेरिएंट की कीमत 46 लाख नेपालीज रूपये है जोकि करीब 28.71 लाख भारतीय रूपये होते है। जबकि भारत में Nexon EV Mex की कीमत ₹18.34 लाख से ₹19.84 लाख रूपये है।
यह भी पढ़े : 515 KM रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 65,9905 से चालू , अभी लूट को ऑफर
नेपाल में लॉन्च हुई Nexon EV Max इलेक्ट्रिक कार में 40.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसमें 453 किलोमीटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 100 kW की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करती है।
नेपाल में कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV में 7.2 kW के AC फ़ास्ट चार्जर का ऑप्शन देती है जिससे कार को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घटा 30 मिनट का समय लगता है जबकि 50 kW के DC फ़ास्ट चार्जर से ये 56 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्र ने बताई की नेपाल में हमारी बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल के चलते हमें देश में और भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश करने के लिए प्रेरित किया है और कहाँ की हमें यकीन है की Nexon EV Max भी नेपाल के कस्टमर को पसंद आने वाली है।
यह भी पढ़े : इस दिन होगी Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी स्टार्ट, अब होगा धमाका
इसके अलावा Tata Motors ने हाल ही में भारत में ₹ 19.04 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर Nexon EV के Max Dark Edition वेरिएंट को लॉन्च किया है ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 453 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 BHP की पावर और 250 NM का टार्क उत्पन्न करती है। यह आता है।
यह भी पढ़े : VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम, Ather को मिल रही कड़ी टक्कर
हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े :
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]