Sticky Image

515 KM रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 65,990 से चालू , अभी लूट लो ऑफर

भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे डिज़ाइन और फीचर के साथ आते है और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर को काम के नजरिये से बनाया जाता है।

ऐसे ही एक इल्क्ट्रिक स्कूटर के बारे में हम आपको बताने वाले है अगर आप एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है जिससे आप सामन लाने लेजाने का काम कर सके तो हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जोकि अब तक का सबसे ज्यादा रेंज के साथ आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसके मॉडिफिकेशन के चलते आप इसे कई अलग-अलग कामों में इस्तेमाल कर सकते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ozotec नामक भारतीय स्टार्टअप ने बनाया है और स्कूटर में लगे ज्यादातर पार्ट्स को कंपनी ने खुद से डिज़ाइन किया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर, चेसिस और बैटरी को भी कंपनी ने डिज़ाइन किया है।

Advertisements

515 KM की धाकड़ रेंज

Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर में 515 किलोमीटर की रेंज मिलने के दावा किया गया है। आपको बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो अलग-अलग प्रकार की बैटरी के साथ ख़रीदा जा सकता है।

पहला है LFP बैटरी जिसमे आपको 1.75Kwh,2.6Kwh और 4Kwh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते है और दूसरा Li-Ion बैटरी है जिसमे भी आपको तीन बैटरी ऑप्शन मिलते है जोकि कुछ इस प्रकार है 5Kwh,7Kwh और 10Kwh ।

यह भी पढ़े : भारत आ रहा है 130 KM रेंज वाला विदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत और लॉन्च की तारिक

10Kwh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 515 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है और 4Kwh LFP बैटरी में 215 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया गया है। इसके साथ ही स्कूटर में BLDC/PMSM की मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े : इंतजार ख़त्म!! आ गया Ola Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में होगी तबाई : Ola S1 Air Electric Scooter

मिलते है कई फीचर और मॉडिफिकेशन के ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई फीचर भी दिए है जोकि आपके सफर को आसान करते है और आपके काम के अनुसार कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14 अलग-अलग प्रकार के मॉडिफिकेशन भी ऑफर करती है। Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगने वाली मॉडिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-

  1. Single Seater
  2. Two Seater
  3. Basic Carrier
  4. Water Tank Carrier
  5. Gas Cylinder Carrier
  6. Milk Tank Carrier
  7. Fruits Carrier
  8. Battery Carrier
  9. Fertlizer Carrier
  10. Animal Fodder Carrier
  11. Pesticide Carrier
  12. Courier Delivery
  13. Luxury Kit
  14. Adventure Kit

यह भी पढ़े : अब सस्ते में ख़रीदे Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

कीमत सुनकर हो जाओगे हैरान

Ozotec Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 65,990 रूपये है जोकि इसके बेस वेरिएंट की है। सभी वेरिएंट की कीमत की बात करे तो रिपोर्ट के अनुसार Bheem इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹65,990 से स्टार्ट होकर ₹1,99,990 तक जाती है। 1,99,990 रूपये इसके हायर वेरिएंट 10kWH बैटरी पैक की होगी।

यह भी पढ़े : चंडीगढ़ में नॉन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लगी रोक दिसम्बर से नॉन इलेक्ट्रिक कारों की है बारी

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment