MG ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को हाल ही में लॉन्च किया था और इसकी शुरूआती कीमत 7.98 लाख रूपये बताई गई थी लेकिन इसके सभी वेरिएंट की कीमत इवेंट को दोहरान नहीं बताई गई। लेकिन अब फाइनली MG COMET EV के तीनो वेरिएंट की कीमत रिवील कर दी गई है और इसकी कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख तक जाती है।
लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे यहाँ पर जुड़े :
इन तीनो वेरिएंट में सामान बैटरी , रेंज, मोटर और पावर देखने को मिलती है वही इनमे डिज़ाइन और कुछ पार्ट्स में बदलाव किये गए है। इनमे ज्यादातर इंटीरियर में ही बदलाव देखने को मिलते है। स्पेसिफिकेशन की बात करे तो तीनो वेरिएंट की कुछ इस प्रकार के स्पेक्स देखने को मिलती है।
यह भी पढ़े : टाटा ने उड़ाया MG Comet EV का मजाक बोला कार नहीं कार्टून है ये
Range | 230 |
Max. Power | 42 PS |
Max. Torque | 110 NM |
Battery Capacity | 17.3kWh |
Estimated 3.3kW Charge Time | 7 hours (0-100%) |
Estimated 3.3kW Charge Time | 5.5 hours (0-80%) |
Table of Contents
MG Comet EV All Variant Price
MG COMET EV के तीनो वरिनेट की कीमत कुछ इस प्रकार है :-
Variant | Price |
---|---|
Pace | ₹7,98,000 |
Play | ₹ 9,28,000 |
Plush | ₹9,98,000 |
तीनो वेरिएंट में अंतर
पावर और रेंज के मामले में तीनो वरिनेट में कुछ भी अंतर नहीं देखने को मिलता है लेकिन कंपनी ने डिज़ाइन में कई बदलाव किये है। MG COMET EV के तीनो वेरिएंट में कुछ इस प्रकार का डिज़ाइन और इंटीरियर देखने को मिलता है।
Pace
- Starlight Black Interiors
- Full Digital Cluster with 17.78cm Embedded LCD Screen
- Power Adjust ORVM
- Reverse Parking Sensors
Play
- Space Grey Interiors
- Floating Twin Display with 26.04cm Touchscreen Infotainment System
- Wireless Android Auto & Apple Car Play
- i-Smart with 55+ connected car features
Plush
- Space Grey Interiors
- Floating Twin Display with 26.04cm Touchscreen Infotainment System
- Smart Start System
- Digital Key With Bluetooth Technology
- Reverse Parking Camera
- Wireless Android Auto & Apple Car Play
- i-Smart with 55+ connected car features
यह भी पढ़े : आ गया क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल, 550Km से ज्यादा होगी रेंज: नेक्सन EV की बढ़ेगी मुश्किलें
ये कुछ अन्तर है जो इन तीनो वेरिएंट में देखने को मिलते है। इसके अलावा कंपनी इन सभी कारों के साथ अलग-अलग एक्सटीरियर और स्टीकर के ऑप्शन देती है लेकिन अभी तक कंपनी ने इनकी कीमत नहीं बताई है।
आशा करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। हमने यहाँ पर आपको MG COMET EV के सभी वेरिएंट की सही कीमत और जानकारी दी है और सभी वेरिएंट में अन्तर भी बताया है। ऐसे ही और जानकर और लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है और हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते है।
यह भी पढ़े :
- इस दिन होगी Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी स्टार्ट, अब होगा धमाका।
- VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम, Ather को मिल रही कड़ी टक्कर
- Kabira Mobility KM 3000 : ये है सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक, जाने पूरी जानकारी।
- Ola Electric ईवी चार्जर खरीदने वाले ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये वापस करेगी
- आ गया क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल, 550Km से ज्यादा होगी रेंज: नेक्सन EV की बढ़ेगी मुश्किलें
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]