Sticky Image

February 2023 Electric Two Wheelers Sales in India Report | कुल 1,30,351 इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर की हुई सेल 

Electric Two Wheelers Sales in India: – देश में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों  की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इनमे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन या इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे ज्यादा ख़रीदा जा रहा है। पिछले साल देश में कुल 6,30,556 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल हुई थी और इस साल भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल बढ़ती ही जा रही है। 

पिछले महीने जनवरी 2023 में देश में कुल 64,588 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की सेल हुई थी और फरवरी महीने ये सेल बढ़ कर 65,623 यूनिट हो गई है। आज के इस आर्टिकल में हम फरवरी 2023 की इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक की सेल्स रिपोर्ट जानेंगे और देखेंगे की भारत में कौनसी कंपनी सबसे आगे है और कौनसी कंपनी किस पोजीशन पर है। 

हमसे यहाँ पर जुड़े –

फरवरी 2023 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेल्स रिपोर्ट [February 2023]

Vahan Dashboard के अनुसार फरवरी 2023 कुल 65,623 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सेल हुई है और इसमें ज्यादातर इलेक्टिक स्कूटर थे । देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक अभी तक सबसे आगे है कंपनी ने फरवरी 2023 में कुल 17,616 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की है और दूसरे नंबर पर TVS मोटर है जिसने पिछले महीने कुल 12,568 इलेक्टिक स्कूटर की सेल ही है। 

अगर हम फरवरी 2023 की सेल और जनवरी 2023 की सेल से तुलना करे तो जनवरी में कुल 64,588 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल हुई थी और फरवरी में 65,623 सेल के साथ 1.60% की ग्रोथ देखने को मिली है। 

इसके अलावा फरवरी 2022 में कुल 35,237 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की सेल हुई थी साल दर साल ग्रोथ देखे तो इसमें 86.23% की ग्रोथ देखने को मिलती है। इलेक्ट्रिक वाहनों की ये लोकप्रियता देश को इलेक्ट्रिक हब बनाने में लगी हुई है और पैट्रॉल वाहनों की सेल को कम कर रही है। 

फरवरी 2023 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेल्स टॉप 10 कंपनिया 

Electric Two Wheelers Sales in India की बात करें तो इलेक्ट्रिक वाहन के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल सबसे  ज्यादा होती है और इसमें Ola Electric सबसे आगे है कंपनी ने फरवरी में कुल 17,616 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल ही है वही जनवरी में कुल 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल हुई थी, कंपनी की सेल इस महीने थोड़ी कम हुई है। 

Advertisements
Ola Electric Scooter, Electric Two Wheelers Sales in India
Ola Electric Scooter

दूसरे नंबर पर जनवरी में भी TVS मोटर थी और फरवरी में भी TVS मोटर ही है कंपनी ने जनवरी में 10,378 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की थी और फरवरी में कंपनी ने कुल  12,568 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल हुई है । कंपनी की सेल पिछले कुछ महीनो में बढती ही जा रही है। 

जनवरी की ही तरह फरवरी में भी Ather Energy तीसरे नंबर पर है और कंपनी ने जनवरी में की थी 9,110 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल और फरवरी में कंपनी ने कुल 9,959 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की है। 

Electric Two Wheelers Sales in India
Ather Energy Electric Scooter

इन कंपनियों के अलावा देश में फरवरी महीने की टॉप 10 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनिया और उनकी सेल कुछ इस प्रकार है। 

Ola Electric17,616
TVS Motor12,568
Ather Energy9,959
Hero Electric5,855
Ampere5,835
Okinawa3,840
Chetak Technology1,305
Okaya1,231
Bajaj Auto1,212
Kinetic Green Energy815
फरवरी 2023 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेल्स टॉप 10 कंपनिया (Electric Two Wheelers Sales in India)

हमसे यहाँ पर जुड़े –

यह भी पढें –

भारतीय बाजार में 3 सबसे ज्यादा स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक

भारत में टॉप 7 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर 2023

FAQs

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर कौनसा है ?

Ola Electric Scooter देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है फरवरी 2023 में कुल 17,616 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल हुई थी। 

भारत में टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनिया कौनसी है ?

भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टॉप की तीन कंपनिया कुछ इस प्रकार है : –
1. Ola Electric
2. TVS Motor
3. Ather Energy
ये तीनो कंपनिया लम्बे समय से देश के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता बनी हुई है। 

Ather Electric Scooter सेल्स रिपोर्ट ?

Ather Energy ने फरवरी 2023 में कुल 9,959 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की है। 

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment