Sticky Image

Pure EV ने लॉन्च किया ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत और डिटेल

Pure EV लम्बे समय से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल कर रही है और कंपनी अब अपने ePluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपग्रेडेड वेरिएंट ePluto 7G Pro को लॉन्च करने वाली है। नया ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर इसके पुराने वेरिएंट से ज्यादा बेहतरीन और सक्षम होने वाला है।

इलेक्ट्रिक वाहनों की लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है और हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो जरूर करे :

रिपोर्ट के अनुसार ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के पुराने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा फीचर के साथ आएगा और इसमें रेंज भी ज्यादा देखने को मिलेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग स्टार्ट कर दी है और स्कूटर के तीन कलर Matte Black, Grey, और White के साथ मौजूद है।

यह भी पढ़े : MG Comet EV के बाद कंपनी की तरफ से आ रही है 5 नई इलेक्ट्रिक कार

Advertisements

Motor & Battery

ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी मोटर की रेटेड पावर 1.5 kW है और इसकी मोटर के साथ 2.5 kW MCU और CAN-based चार्जर देखने को मिलता है। सूत्रों का कहना है की इस स्कूटर में 3.0 kWh AIS 156 certified बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक ecoDryft के प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़े : MG Comet EV के तीनो वेरिएंट की कीमत आई सामने, जाने क्या है अंतर

Range & Top Speed

ePluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 से 120 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती थी वही इसके नए वेरिएंट ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 से 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। स्कूटर की टॉप स्पीड की जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन इसमें कंपनी के पुराने वेरिएंट के सामान 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड या इससे अधिक स्पीड मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़े : VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम, Ather को मिल रही कड़ी टक्कर

Price & Booking

ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 94,999 रूपये है और इसे आप कंपनी की वेबसाइट से बुक करवा सकते है साथ ही रिपोर्ट का कहना है की स्कूटर की डिलीवर इसी महीने स्टार्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़े : Ola Electric ईवी चार्जर खरीदने वाले ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये वापस करेगी

आशा करते है की आपको ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी पसंद आई होगा और अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है या कोई सवाल है तो आप हमें सोशल मीडिया पर सम्पर्क कर सकते है।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment