Sticky Image

चंडीगढ़ में नॉन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर लगी रोक दिसम्बर से नॉन इलेक्ट्रिक कारों की है बारी

Non Electric Two Wheeler & Can Ban In Chandighar: चंडीगढ़ की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के अंतर्गत सरकार ने राज्यों में non-electric दोपहिया वाहनों को बैन करने के फैसला लिया है जुलाई से चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के अलावा दूसरे दोपहिया वाहनों को नहीं खरीदा जा सकता और दिसंबर से नॉन इलेक्ट्रिक कारों को भी चंडीगढ़ में बैन कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा किए गए इस कदम से राज्य में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।

1 जून से नहीं खरीद सकते नॉन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन

चंडीगढ़ सरकार ने Financial Year 2023-24 में नॉन इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने पर एक लिमिट सेट की थी जिसमें केवल 6201 non-electric दोपहिया वाहनों ही ख़रीदे जा कस्ते है, जिसमें से चंडीगढ़ में अब तक 4032 non-electric दोपहिया वाहन रजिस्टर हो चुके हैं यानी कि अब इस फाइनैंशल ईयर या अप्रैल 2024 तक चंडीगढ़ में केवल 2170 non-electric वाहनों को रजिस्टर करवाया जा सकता है । यह भी पढ़े : इंतजार ख़त्म!! आ गया Ola Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में होगी तबाई

Advertisements
non electric vehicle ban in chandighar

जिस तेजी के साथ पैट्रॉल डीजल वाहनों को खरीदा जा रहा है उसके अनुसार यह 2170 का आकड़ा इसी महीने जून में पूरा हो जाएगा और फिर जुलाई से चंडीगढ़ में एक भी नॉन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को रजिस्टर नहीं करवाया जा सकता जिसमे स्कूटर और बाइक शामिल है। यह भी पढ़े : मात्र ₹5000 में घर लाये ये 140 KM रेंज वाला E-Scooter, कीमत भी है कम, Ola की हालत हुई ख़राब 

नॉन इलेक्ट्रिक कारों पर भी लगेगी रोक

Non-electric दोपहिया वाहन ही नहीं बल्कि दिसंबर से नॉन इलेक्ट्रिक कारों को भी रजिस्टर नहीं करवाया जा सकता दोपहिया वाहन की तरह कारों के लिए भी 22,926 की लिमिट बाकी है जिसे दिसंबर तक पूरा होने की अनुमान है और उसके बाद दिसंबर से राज्य में नॉन इलेक्ट्रिक कारों को भी रजिस्टर्ड नहीं करवाया जा सकता। यह भी पढ़े : TVS iQube VS Honda Electric Activa : कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा है सबसे बेस्ट, जानकर चौक जाएंगे आप

इलेक्ट्रिक वाहनों को क्या जा रहा सपोर्ट

संक्षेप में आपको बताए तो जुलाई से चंडीगढ़ में नॉन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और दिसम्बर से नॉन इलेक्टिक कारों को नहीं ख़रीदा जा सकता है आप केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीद सकते है। अगर लिमिट पहल ख़त्म हो जाती है तो इन पर पहला ही रोक लग सकती है।

चंडीगढ़ सरकार द्वारा लिए गए कदम से राज्य में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को सपोर्ट किया जा रहा है और पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों को कम से कम खरीदें पर फोर्स किया जा रहा है ।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment