BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन :- दोस्तों अगर आप BMW कार कंपनी के फैन है, तो आप के लिए खुशखबरी की बात है । इलेक्ट्रिक वाहन के बढ़ते प्रचल को देखते हुए, जर्मन कंपनी BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BMW 7 और BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन को लॉन्च कर दिया है । आप की जानकारी के लिए बता दें कि BMW की ये 7 सीरीज पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन है ।
हमें यहाँ फॉलो करे :
आज के इस आर्टिकल हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है कि BMW i7 क्या है ? बीएमडब्ल्यू i7 की कीमत कितनी है ? BMW i7 के फ़ीचर , बैटरी रेंज और बैटरी कैपिसिटी की पूरी जानकारी देने वाले हैं । तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
यह भी पढ़े : ये है दुनिया का सबसे पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर
Table of Contents
BMW i7 क्या है –
BMW i7 यह BMW की 7 वीं सीरीज है। BMW की यह सीरीज BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पर बेस्ड है । यह एक लक्ज़री सेडान है ।
BMW i7 की इलेक्ट्रिक सेडोन में आपको दो मोटर देखने को मिलने वाली है जो कि 500 किलोवाट की ऊर्जा उतपन्न कर सकती है तथा इसके अलावा आपको 100 किलोवाट की बैटरी भी देखने को मिल जाती हैं। जिसे एक दफा चार्ज करने पर आप 500-625 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। BMW i7 वाहन पूरी तरह से स्वचालित होगा जिसमे आपको पार्किंग और नेविगेशन की सुविधा भी देखने को मिल जाती है ।
यह भी पढ़े : Ola Electric Scooter लॉन्च हुए नए ऑप्शन के साथ, जाने पूरी डिटेल
BMW i7 स्पेसिफिकेशन्स कैसा होने वाला है
BMW i7 स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आपको कुछ इस तरह की चीजें देखने को मिल जाती है ।
Battery | 101.7kWh लिथियम आयन बैटरी |
रेंज | 590-625 किलोमीटर |
Max Power | 536.40bhp |
Max Torque | 745 nm |
Touch Screen size | 14.9 |
BMW i7 सेडान में आपको 101.7kWh की बैटरी कैपिसिटी देखने को मिल जाती है। BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन की चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको 195KW का फ़ास्ट चार्जिंग दिया जाता गया है । इस फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से आप सिर्फ 34 मिनट में 10-80% कार को चार्ज कर सकते हैं ।BMW i7 को 10 मिनट तक चार्ज करने पर ये आपको 170 KM की रेंज देती हैं । वही अगर आप इसे 11KW के AC चार्जर से चार्ज करते हैं ,तो आप i7 की बैटरी को 10.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं ।
यह भी पढ़े : Top 3 High Speed Electric Scooter and Bike In India
BMW i7 रेंज और टॉप स्पीड
रेंज की बात करें तो BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन को फुल चार्जिंग के बाद इसे आप 590-625KM तक कि ड्राइविंग रेंज का आनंद ले सकते हैं।वही अगर हम इसकी टॉप स्पीड देखें तो इसका टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है जो 4.7 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। मोटर की पावर की बात करें तो इसमें आप को दो मोटर देखने को मिलते हैं जो 536.40bhp का पावर जनरेट करता है तथा इसके साथ 745nm का पीक टार्क मिलता है।
यह भी पढ़े : टाटा की इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने 320 किमी की रेंज के साथ लॉन्च हुई Citroen E-C3 इलेक्ट्रिक कार
BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन फ़ीचर
जैसे की आप जानते ही है की BMW लक्शरी वाहन निर्माता है तो इसमें कोई सक नहीं है की कंपनी की इलेक्ट्रिक कार में भी बेहतरीन फीचर मिलने वाले है।
BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन के फ़ीचर की बात करें तो आपको कुछ इस तरह के फ़ीचर देखने को मिलने वाले हैं ।
- 12.3 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
- 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
- मसाज और सीट वेंटिलेशन की सुविधा
- ऑटोमैटिक डोर ओपन और क्लोज का ऑप्शन।
- पैनोरमिक ग्लास रूफ की सुविधा
- ड्राइवर एयरबैग
- पैसेंजर एयरबैग
ये सभी फ़ीचर है जो आपको इस इलेक्ट्रिक सेडान में मिलते है देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़े : 5 सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार
BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन की एक्स शोरूम प्राइस ₹ 1.95 करोड़ हैं । ये एक्स शो रूम प्राइस हैं ऑन रोड प्राइस अलग -अलग शहरों में अलग हो सकते हैं।
यह भी पढ़े : Electric Two-wheeler Sales Report March 2023
हमें यहाँ फॉलो करे :
FAQs
BMW i7 इलेक्ट्रिक कार में रेंज कितनी मिलती है ?
BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडोन में 101.7kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किये गया है जिसे फुल चार्ज करने पर इसमें 590-625 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है।
BMW i7 इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी है ?
BMW i7 एक प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹ 1.95 करोड़ हैं।
यह भी पढ़े :
- Hero Electric ने लॉन्च किये 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत होगी कम, जाने पूरी जानकारी
- Simple One Electric Scooter Delivery Update
- BGauss C12 Electric Scooter
- इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक या कार की माइलेज या रेंज कैसे बढ़ाएं?
- Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई कम
यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]