Sticky Image

इन Electric Car को खरीदने में याद आएगी ‘नानी’, जानें कितना करना पड़ेगा इंतजार

Electric Cars Waiting Period: आजकल हर 10 में से एक व्यक्ति इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहा है। शहरी जगहों में इलेक्ट्रिक कार की मांग काफी तेजी से बड़ी है और इसिलिये कंपनी भी अब काई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का फैसला लिया है। लेकिन भारत में पहले से मोजूद इलेक्ट्रिक कारों की वेटिंग पीरियड काफी लंबा चल रहा है। इस्लिये, अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको कितना इंतजार करना पड़ेगा, इसके बारे में जानते हैं.

Tata Tiago EV

ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक है। कुछ शहरों में इस्की वेटिंग पीरियड एक या 2 महीने तक हो शक्ति है, जबकी कुछ जगें इस्मे तीन महीं से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े : 130KM+ रेंज के साथ लॉन्च हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, लॉन्च के बाद हो रही तेजी से बुकिंग

MG Comet

MG Comet इलेक्ट्रिक कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें में से एक है। अगर आप इस कार को ख़रीदना चाहते हैं तो आपको तीन से चार महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। कुछ शहरों में इसको एक दो महने के वेटिंग पीरियड पर भी बेचा जा रहा है।

Tata Tigor EV

देश की बहतरीन इलेक्ट्रिक सेडान में एक टाटा टिगोर को खरीदने के लिए लॉग तीन महने तक इंतजार कर रहे हैं। इस्की शोरूम कीमत ₹ 12,49,000 है।

यह भी पढ़े : पुणे में 5 सबसे बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इन के फीचर्स और कीमत

Mahindra XUV 400

महिंद्रा की एकमात्रा इलेक्ट्रिक SUV XUV400 कंपनी ने लॉन्च किया था । आपको इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 5 माहिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी इसपर कम से कम 2 महने का वेटिंग पीरियड दे रही है। इस्की शोरूम की कीमत ₹ 15,99,000 रुपये है।

Tata Nexon EV

देश की पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन को दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है। इस्के दोनो वेरिएंट पर 4 महने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। कुछ जगह पर ये 20 दिन के बाद ही डिलीवर की जा रही है। Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक एसयूवी की शोरूम कीमत ₹ 14,49,000 से शुरू होती है।

यदि आप एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता हैं या इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं और हमसे अपने प्रोडक्ट के संबंध में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं अथवा वेब स्टोरी बनवाना चाहते हैं तो हमसे यहां पर संपर्क करें – [email protected]

Advertisements

Leave a comment

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें