February 14, 2020

इस दिन से शुरू हो रही है OLA Electric Scooter की Delivery, CEO भाविश अग्रवाल ने बतलाई तिथी

कंपनी के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू हो जायेगी । भाविश अग्रवाल ने tweet कर बतलाया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इसके ग्राहकों को 15 दिसंबर तक मिल जायेगा ।

कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने tweet कर यह जानकारी दी है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू हो जायेगी

     डिलीवरी डेट

प्री बुकिंग

कंपनी को करीब 10 लाख स्कूटर की प्री बुकिंग मिली है। कंपनी अभी अपने उन कस्टमर्स के लिये टेस्ट राइड करा रही है जिन्होंने OLA S1 & S1 Pro Scooters बुक किये हैं ।

OLA S1 का मूल्य 99,999 रूपये है जबकि OLA S1 Pro का मूल्य 1,29,999 रूपये  बिना सब्सिडी के Ex-Showroom Price  है 

       प्राइस

        फीचर्स

ओला स्कूटर्स को आप अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकते हैं । आप ऐप के द्वारा स्कटूर को लॉक और अनलॉक तक कर सकते हैं । आप स्कूटर को “Hey Google” की तरह “Hey Ola” बोलकर नेविगेट कर सकते हैं ।

  Charging Time

फुल चार्ज करने में 6 घंटे लगते हैं और कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर से इसे 18 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है।

          रेंज

कम्पनी के अनुसार सिंगल चार्ज में Ola S1 Pro 181 किलोमीटर जबकि Ola S1 121 किलोमीटर तक जाता है

    Top Speed

OLA S1 Scooter की  टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि OLA S1 Pro की 115 किलोमीटर प्रति घंटा है 

OLA Electric Scooter के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिये नीचे Read more पर क्लिक करें

Arrow