KIA की इस EV6 इलेक्ट्रिक कार ने तोड़ा Tesla Model S Electric Car का भी गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड, 5 घंटे से भी ज्यादा समय से पछाङा
KIA EV6 ने सबसे कम चार्जिंग समय में न्यूयॉर्क पूर्वी तट से लॉस एन्जिल्स पश्चिमी तट तक 4,635 किलोमीटर की सीमा वाले अमेरिका देश को पार कर Tesla Model S EV को पछाङ दिया है ।
KIA EV6 इलेक्ट्रिक कार ने इस दूरी को पूरा करने में 7 दिन का समय लिया और इस यात्रा के दौरान इसको 7 घंटे 10 मिनट और 1 सेकंड तक चार्जिंग में लगाना पङा
आज से 6 साल पहले Tesla Model S Electric Car ने इस यात्रा को पूरा करने में 12 घंटे 48 मिनट 19 सेकंड का चार्जिंग समय लिया था ।
KIA EV6 ने Tesla Model S Electric Car द्वारा स्थापित चार्जिंग में लिये गये सबसे कम समय के वर्ल्ड रिकॉर्ड को 5 घंटो से भी ज्यादा अंतर से पछाङ दिया है ।
2022 KIA EV6 अगले साल जल्द ही Showrooms में धूम मचाने वाली है । यह सिंगल चार्ज में 510 KM की रेंज देती है ।
KIA का दावा है कि KIA EV6, Fast Charger से 5 मिनट में 112 किलोमीटर तक के लिये और 18 मिनट में 330 किलोमीटर तक के लिये चार्ज हो सकती है ।
हमारे टेलीग्राम चैनल पर हमसे जुङें, नीचे क्लिक करें