_________________________________यह बाइक मेड इन इंडिया है Tork Kratos Electric Bike. कम्पनी ने टोर्क T6X को 2016 में शो किया था पर लांच नहीं किया था अब इसे डवलप करके नाम क्रेटोस कर दिया है । ________________________________
______________________________Tork Kratos के प्राइस की अधिकारिक रूप से तो कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है । लेकिन फीचर्स के अनुसार इसका प्राइस करीब 1.50 लाख रूपये तक हो सकता है ।_____________________________
________________________Tork Kratos में इसकी प्रोपराइटर वाली Tork LIION बैटरी पैक है और उसके साथ दमदार एक्सियल फ्लक्स मोटर भी लगाई गई है ।___________________________
________________________Tork Kratos फास्ट चार्जिंग जैसी क्षमता से युक्त होगी और 4G कनेक्टिविटी से लैस होगी इसका अपना एक आपरेटिंग सिस्टम TIROS भी है ।___________________________
________________________यह T6X की तुलना में दुबारा से विकसित पूर्ण रूप से एक ब्रांड न्यू मोटरसाईकिल है।इसमें नये फ्रेम डिजाइन और स्टाइल के साथ Split सीट भी दी गई है।________________________