Ola S1 Pro VS Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कौनसा है बेहतर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा ख़रीदे जाते है और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इसकी रेंज के कारण पॉपुलर है। 

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े

ओला S1 प्रो की कीमत 1.40 लाख और सिंपल वन हायर वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख है।  

कीमत 

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसे फुल चार्ज करने पर ये 212 किलोमीटर की IDC रेंज देता है 

रेंज : सिंपल वन 

इसमें 4 kWh क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल गया है और इसे फुल चार्जर करने पर ये 170 की रेंज मिलती है। 

रेंज : Ola S1 Pro 

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है  

पावर : सिंपल वन  

ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.5 kW क्षमता वाली मोटर देखने को मिलती है  और इसकी टॉप स्पीड ११६ KMPH है। 

पावर :ओला S1 प्रो   

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े