Intro

_________________________OLA Electric Car की डिजाइन रिवील हो गई है यह 2023 में मार्केट में आ सकती है, सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक कार की फोटो ट्ववीट की है _________________________

Hatchback

___________________________ OLA Electric Car का कॉनसेप्ट डिजाईन दिखाता है कि यह संभवत: एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी और निसान लीफ ईवी से प्रेरित होगी __________________________

   Impact

__________________________कार की डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक कार के डिजाइनर टेस्ला हैचबैक कार से भी कहीं ना कहीं प्रभावित हुये हैं __________________________

    Design

________________________CEO भाविश अग्रवाल ने जो फोटो पोस्ट की है उसके अनुसार प्रोडक्शन कार क्लीन शीट डिजाईन के साथ होगी, कार के फोटो में दरवाजे के हैंडल दिखाई नहीं दे रहे हैं  ________________________

     Cabin

_____________________ओला इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री का ग्लास पैनल लगा होगा जिससे इसका कैबिन छोटा होते हुये भी स्पेशियस होगा _____________________

   Wheels

__________________________आने वाली ओला इलेक्ट्रिक कार स्पोर्टी ऐलॉय व्हील्स के साथ होगी।फोटो में पारंपारिक स्पोक्स वाले ऐलॉय व्हील्स के बजाय प्लेट जैसे दिखने वाले ऐलॉय व्हील्स हैं __________________________

Launching 

__________________________अभी कोई निश्चित लांचिंग तिथि घोषित नहीं हुई है, कंपनी इस पर काम कर रही है और आने वाले साल 2023 में इसके असली डिजाइन और फीचर्स से पर्दा उठ सकता है __________________________

   Factory

_________________________अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के उत्पादन के लिये कंपनी नई फ्यूचर फैक्ट्री स्थापित करेगी,  एक बार डिजाइन कंफर्म हो जाने के बाद कंपनी इसके संबंध में अंतिम निर्णय लेगी _________________________

   Conclusion

________________________टू व्हीलर के बाद ओला का अगला कदम इलेक्ट्रिक कार होगा,  आने वाले साल 2023-24 में यह और भी स्पष्ट होने वाला है ______________________

___________________________________इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी जानकारी हिंदी में  ___________________________________

Arrow