Intro

MG Motors एक मिनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहा है जिससे 2023 के शुरू में पर्दा उठ सकता है । यह नई इलेक्ट्रिक कार वर्तमान में E 230 के नाम से जानी जाती है

     Design

चाइना में एक इलेक्ट्रिक कार ने काफी धूम मचा रखी है । इसका नाम है Wuling Hongguang Mini EV. 2020 से लेकर अब तक इस कार की चाइना में 5 लाख से अधिक युनिट बिक चुकी है, इसकी डिजाईन इस कार से प्रेरित हो सकती है । 

    Range

MG Mini Electric Car E 230 की रेंज 150 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज तक अपेक्षित है। इस प्रकार रेंज के मामले में यह Wuling Hongguang Mini EV के समान ही होगी

     Price

यह कार अफोर्डेबल प्राइस टैग के साथ लांच होगी। अनुमान है कि कंपनी इस नई मिनी इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख से कम के सेगमेंट में लांच करेगी।

   Range

प्राइस की बाद कोई सबसे बङी चीज है जिसका ग्राहक बङा ध्यान रखते हैं तो वह है रेंज। MG Mini Electric Car E 230 की रेंज 150 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज तक अपेक्षित है

  Competition

टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सान ईवी और टाटा टिगोर ईवी ने धूम मचा रखी है क्योंकि दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें 10 से 12 लाख के प्राइस सेगमेंट में हैं। MG Motors चाहे तो इसे इस प्राइस सेगमेंट में लांच कर इन्हें कङी टक्कर दे सकती है । 

   Launch

यह अपेक्षा की जा रही है कि E 230 MG Mini Electric कार साल 2023 के शुरूआत में हम लोगों के सामने हो सकती है।

अब Electric Parivahan टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, डेली अपडेट के लिये यहां पर सब्सक्राइब करें 

इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी जानकारी हिन्दी में

Arrow