MG Comet EV के बाद कंपनी ने भारत के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का 2028 तक का रोड मैन बनाया है जिसके तहत कंपनी इन पांच नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी।

कंपनी 5000 करोड़ रूपये का निवेश करेगी और इससे गुजरात में अपनी Halol factory का विस्तार करेगी इस फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल battery manufacturing भी शामिल है।

एक जगह में सभी EV की पूरी जानकारी के लिये और डेली अपडेट के लिये हमारे टेलीग्राम चैनल से जुङें - 

MG फैक्ट्री की जनशक्ति को बढ़ाकर 20,000 किया जाएगा। MG की हलोल फैक्ट्री की क्षमता 1.2 लाख यूनिट प्रति वर्ष है और इसे आने वाले पांच सालो में  3 लाख यूनिट प्रति वर्ष से भी ज्यादा किया जाएगा

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े

2028 तक लॉन्च होने वाली पांचो इलेक्ट्रिक कारों के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है लेकिन 2023 के ऑटो एक्सपो में MG Motors की ओर से MG4 EV और MG eHS, MG4 जैसी इलेक्ट्रिक कार देखने को मिली थी जो यूरोप में पहले से ही सेल हो रही है।

लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े