Pure EV लम्बे समय से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल कर रही है और कंपनी अब अपने ePluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपग्रेडेड वेरिएंट ePluto 7G Pro को लॉन्च करने वाली है। जो कि ज्यादा बेहतरीन और सक्षम होने वाला है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग स्टार्ट कर दी है और स्कूटर के तीन कलर Matte Black, Grey, और White के साथ मौजूद है।
स्कूटर की टॉप स्पीड की जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन इसमें कंपनी के पुराने वेरिएंट के सामान 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड या इससे अधिक स्पीड मिलने की संभावना है।
ePluto 7G Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्सशोरूम मूल्य 94,999 रूपये है और इसे आप कंपनी की वेबसाइट से बुक करवा सकते है सूत्रों का कहना है की स्कूटर की डिलीवरी इसी महीने से स्टार्ट हो जाएगी।