12 लाख की ये इलेक्ट्रिक कार 50 पैसे में चलेगी 1 किलोमीटर 

     Electric Car

पैट्रोल और डीजल के बढते मूल्यों के बीच आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बतलाते हैं जो 50 पैसे/किमी में चलती है। यह कार Tata Tigor EV है 

Specifications

Tata Tigor एक 5 सीटर सेडान कार है जिसमें 26 KWh का लिथियम आयन बैटरी पैक है। इसमें 55 KW (74.7 PS) की मोटर है जिससे 179 Nm का टॉर्क जनरेट होता है 

प्रति KM खर्च

एक बार चार्ज होने में करीब 26 युनिट बिजली लेगी ।यदि ₹6 प्रति यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में कुल ₹156 का खर्च रेंज है 300 KM तो इस प्रकार से इसका प्रति किमी खर्चा हुआ करीब 52 पैसे मात्र ।

POWER

इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स दिये गये हैं  Tata Tigor EV 5 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकङ सकती है 

Charging Time

टाटा टिगोर को स्टैंडर्ड चार्जर से 0 से 80 % 8.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है जबकि फास्ट चार्जर से इतना 65 मिनट में ही चार्ज किया जा सकता है 

Price

Tata Tigor EV की प्राइस 11.99 लाख रुपए से शुरू होकर 13.14 लाख तक जाती है और कार की बैटरी और मोटर पर 8 साल या फिर 1.6 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दी जाती है 

Arrow

इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी जानकारी हिंदी में