Intro

BMW ने अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार पेश की है जो कि BMW iX1 Electric एक क्रोसओवर कार होगी । यह शानदार परफोर्मेंस और कॉम्पेक्ट फीचर्स के साथ एक लंबी रेंज भी देगी 

     Design

BMW iX1 Electric का डिजाइन BMW iX3  से प्रेरित है। BMW iX1 electric का फ्रंट में किडनी ग्रिल ब्लू कलर की सराउंडिंग के साथ है। बम्पर काफी स्पोर्टी लुक वाला है

    Range

BMW का कहना है कि यह क्रोसओवर कार सिंगल चार्ज में 413 से लेकर 438 किमी. तक की रेंज देगी 

   Launch

यह अपेक्षा की जा रही है कि BMW X1 के लांच के तुरंत बाद ही कंपनी अपनी BMW iX1 electric को लांच करने वाली है। BMW X1 साल के दूसरे हॉफ में लांच हो सकता है 

  BMW i7

BMW अगले ही महीने इसकी एक और all electric luxury sedan i7 को भी लाने वाली है। BMW i7 को बिजिंग, चीन के ऑटो शो में 20 अप्रैल 2022 को प्रदर्शित किया जायेगा

  BMW i7 features

दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की पहली ऑल इलेक्ट्रिक लक्जरी सीडान होगी ।BMW i7 सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज देगी

  My Model features

ड्राइविंग एक्सपीरियेंस को बेहतर बनाने के लिये my modes फीचर दिया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति ड्राईविंग कैरेक्टरस्टिक को कस्टमाइज कर सकता है

             iDrive

bmw i7 में लेटेस्ट जनरेशन का iDrive ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसकी सहायता से आंतरिक वातावरण (interior ambience) को कस्टमाइज किया जा सकता है

BMW के मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य AG Frank Weber ने all-electric-BMW i7 को BMW 7 Series में सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार बतलाया

    Power

दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की पहली ऑल इलेक्ट्रिक लक्जरी सीडान होगी ।BMW i7 सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज देगी

    Range

इस नई इलेक्ट्रिक सिडान कार के अपर लाइट ऐलीमेंट्स एक्स्कलूसिव क्रिस्टल ग्लास के बने हैं। इसमें एक 31 इंच की BMW थियेटर स्क्रीन है जो 32:9 के पैनोरमिक डिस्प्ले फोर्मेट के साथ 8K स्ट्रीमिंग रिज्योलेशन वाली अल्ट्रा वाइड स्क्रीन है 

   i7 features

अब Electric Parivahan टेलीग्राम पर भी उपलब्ध, डेली अपडेट के लिये यहां पर सब्सक्राइब करें 

इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी जानकारी हिन्दी में

Arrow