टाटा मोटर्स ने अपनी Nexon EV Max इलेक्ट्रिक SUV को भारत के पडोसी देश नेपाल में भी लॉन्च कर दिया है। टाटा मोटर की तरफ से नेपाल में ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी ।
कंपनी पहले Nexon EV और Tigor EV को नेपाल में लॉन्च कर चुकी है और दोनों ही इलेक्ट्रिक कार नेपाल में सेल की जा रही है।
नेपाल में Nexon EV Max में 40.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी है जिससे इसमें 453 किलोमीटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है।
नेपाल में लॉन्च हुई Nexon EV Max के 7.2 kW वेरिएंट का प्राइस 46 लाख नेपालीज रूपये यानि 28.71 लाख भारतीय रूपये के बराबर है। जबकि भारत में Nexon EV Max का प्राइस ₹18.34 लाख से ₹19.84 लाख रूपये है।