Mini Cooper SE Charged: मिलेगी बड़ी बैटरी के साथ जबरदस्त रेंज
Credit - Google image
Credit - Googleimage
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ती जा रही है, दिग्गज कार निर्माता मिनी इंडिया ने अपनी मसूर कार Cooper SE का इलेक्ट्रिक वेरिएंट (चार्ज एडिशन) लॉन्च किया है।
यह कंपनी का एक दुर्लभ मॉडल होगा, यानी कंपनी इस Mini Cooper SE Charged Edition की केवल 20 यूनिट ही तैयार करेगी। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
इस इलेक्ट्रिक कार को 32 Kwh क्षमता वाली जबरदस्त लिथियम आयन बैटरी से जोड़ा गया है जो लगभग 270 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है.