_________________________बड़ी खुशखबरी यह है कि गुरुग्राम में दिल्ली जयपुर NH भारत का सबसे बड़े EV चार्जिंग स्टेशन खुला है यह गुरुग्राम के सेक्टर 52 में स्थित है _________________________
__________________________स्टेशन में 96 प्वाइंट वर्तमान में चल रहे हैं इसलिये स्टेशन वर्तमान में 96 इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज कर सकता है और एक पूरे दिन में 576 वाहनों को चार्ज कर सकता है__________________________
________________________यह भारत का सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन है इससे पहले नवी मुंबई में स्थित 16 AC और 4 DC चार्जर वाला सबसे बड़ा चार्जिंग स्टेशन माना जाता था। ________________________
__________________________इज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यक्रम में NHEV का यह प्रोजेक्ट शुरुआत में जयपुर दिल्ली आगरा को जोड़ने वाला पहला E – हाईवे बनेगा__________________________
__________________________यह चार्जिंग स्टेशन अब भारत सरकार के बिजली मंत्रालय द्वारा 2 सप्ताह पहले रखे गए विभिन्न ‘ प्रमाणन अनुपालन’ और ‘सुरक्षा मानकों’ के अनुसार है__________________________
_________________________96 चार्जिंग points के साथ खुला है यह स्टेशन सिर्फ EV इंडस्ट्री के लिए ही नहीं बल्कि देश में आगे आने वाले स्टेशनों के लिए भी मानक है_________________________
________________________धीरे-धीरे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ते जा रहे हैं उसी प्रकार चार्जिंग स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर भी अपनी जगह लेता जा रहा है______________________