___________________________मर्सडीस लेकर आ रही है Mercedes Vision eqxx कार यह सिंगल चार्ज में अब तक की सबसे अधिक रेंज देने वाली मोस्ट ऐफिशिएंट इलेक्ट्रिक कार होगी__________________________
___________________________इसका संभावित मूल्य करीब 1,10,000 Pound यानि कि करीब 1 करोङ 11 लाख रूपये (1,11,01782 रूपये) से शुरू होना चाहिये ।__________________________
___________________________इस कार को गजब का स्पोर्टी लुक दिया गया है जो कि ऐरोडायनेमिकली भी बिल्कुल फिट है और सङक पर दौङते समय कम से कम प्रतिरोध उत्पन्न करता है__________________________
___________________________यह कार सिंगल चार्ज में 625 मील यानि की 1000 किलोमीटर जाती है । इसकी अल्ट्रा थिन रूफ पैनल भी इसकी रेंज को 15.5 मील बढा देते हैं ।__________________________
___________________________इस कार को इस तरह से बनाया गया है कि 95% Energy Efficient है मतलब यह है कि बैटरी की 95 प्रतिशत उर्जा सीधे पहियों तक पहुंचती है।__________________________
___________________________इसमें 100 KWh की बैटरी है लेकिन इस कार में इस बैटरी की साइज को EQS की तुलना में करीब 40% घटा दिया गया है__________________________
___________________________इसमें 47.5 इंच का 8K रेजोल्यूशन वाला बङा इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है लेकिन यह बहुत ही कम एनर्जी का उपयोग करता है__________________________
___________________________इस कार के अल्ट्रा थिन रूफ पैनल पर 117 सोलर सेल लगे हुये हैं जो धूप से चार्ज होकर इसकी रेंज को करीब 15.5 मील बढा देते हैं__________________________