_________________________TVS Motors और जर्मन ब्रांड BMW Motorrad ने अपनी पुरानी साझेदारी को आगे बढाते हुये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स बनाने की घोषणा की है ।__________________________
2024 तक मार्केट में
________________________माना जा रहा है कि दोनों फर्म के द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 2024 तक मार्केट में आ सकते हैं जो प्रीमीयम सेगमेंट के होंगे________________________
बाइक या स्कूटर
______________________________TVS के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणु ने यह नहीं बताया कि बाइक होगा या स्कूटर परंतु जो भी होगा उस पर Luxury Bike का प्राइस टैग नहीं होगा_____________________________
____________________________TVS और BMW Motorrad ने इस बात पर जोर दिया है कि प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास और फ्यूचर टैक्नोलॉजी से युक्त होंगे।टीवीएस बीमडब्ल्यू मोटराड प्रोडक्ट को डिजाइन और डवलेप करेगी।____________________________
फ्यूचर टैक्नोलॉजी
दी हैं ये शानदार बाइक्स
___________________________दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप 2013 में हुई थी और फिर दोनों ने 500 CC से कम के सेगमेंट मेें BMW G 310 R, BMW 310 GS और TVS Apache RR 310 जैसी शानदार बाइक दी हैं ।____________________________
____________________________BMW का सबसे बङा प्लांट होसुर, तमिलनाडु में है यहां TVS BMW Bikes का उत्पादन करता है । 20% BMW Bikes का उत्पादन यहीं होता है ।____________________________
सबसे बङा प्लांट
Keynotes
____________________________Cheapest BMW Bike - BMW G310R - Rs. 2.10 लाखMost Expensive BMW Bike - BMW M 1000 RR है जिसका मूल्य 42 लाख हैModels - BMW Bikes के भारत में कुल 15 मॉडल उपलब्ध है ।____________________________